चम्पावत में हाईवे पर फंसे 150 यात्री, 70 को निकाला

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत

चंपावत के स्वाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूसलाधार बारिश और दरकी चट्टानों के कारण हाईवे पर 150 से अधिक पर्यटक फंसे गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। स्वाला के समीप फंसे आधे से अधिक यात्रियों को बुधवार को टनकपुर की ओर रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत हाईवे पर फंसे 150 से अधिक यात्री ताउम्र नहीं भूल सकेंगे। ये सभी यात्री हाईवे बंद होने से स्वाला के समीप फंस गए। जैसे-जैसे दिन बीत रहा था, यात्रियों की धड़कनें भी बढ़ने लगीं। स्वाला में फंसे रुद्रपुर निवासी राज्य आंदोलनकारी अनिल जोशी, अवतार सिंह बिष्ट, नरेश भट्ट आदि ने बताया कि चट्टान दरकने से हाईवे बंद हो गया। यात्रियों ने एनएच खुलने की उम्मीद में पूरा दिन बिता दिया। लेकिन वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। शाम होते- होते उनकी चिंता और बढ़ने लगी। बताया रात में चल्थी से कुछ पुलिसकर्मी स्वाला पहुंचे। उन्होंने यात्रियों का हौसला बढ़ाया। एनएच पर फंसे अन्य यात्रियों अर्जुन सिंह मेहरा, एमएस चौहान, दीवान सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश चंद्र, भरत कुमार, विक्रम सिंह, खीमानंद, गोविंद सिंह और कैलाश पंत ने बताया कि पास में स्थित ढाबा मालिक लालमणि भट्ट ने महिलाओं और बच्चों को ढाबे के छोटे से कमरे में रहने के लिए जगह दी। जगह कम होने से पुरुष यात्रियों ने वाहनों में ही रात बिताई। मूसलाधार बारिश और दरकती चट्टानों की आवाजों की वजह से पूरी रात इन यात्रियों ने डर और दहशत के साए में बिताई। वहीं टीएस मर्तोलिया, एडीएम, चम्पावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे कई यात्रियों को बुधवार को चम्पावत में ठहराया गया। स्वाला में फंसे यात्रियों से भी टनकपुर की ओर जाने के लिए कहा गया था। रात में ही चल्थी पुलिस को यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार को स्वाला में फंसे कई यात्रियों को टनकपुर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *