आईआईएम को सीधे दिल्ली से जोड़े : कमिश्नर

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

भारतीय प्रबन्धन संस्थान काशीपुर (आईआईएम) को सभी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिये मण्डलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला की ओर से आईआईएम के सभागार में एक बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा आईआईएम कैम्पस के भीतर सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होने प्राचार्य डा. केवल बधानी से कहा कि आईआईएम में जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। प्राथमिकता के आधार पर उनकी विस्तृृत कार्य योजना बनाकर दें। उन्होंने कहा कि जनपद में काशीपुर को हर तरह से जोड़ने की कवायद की जा रही है, ताकि आम आदमी आसानी के काशीपुर आ जा सकें। उन्होने कहा काशीपुर से देहरादून को ट्रेन चलाने के लिये शासन स्तर पर पहल की जायेगी।

उन्होंने रोडवेज के आरएम को निर्देश देते हुए कहा आईआईएम काशीपुर से रोडवेज की बस को दिल्ली जाने व आने के लिये सर्वे कर शीघ्र बस संचालित की जाए। उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारिकरण किया जा रहा है। दो माह के अन्दर एयरपोर्ट में आधुनिक यंत्र लगाये जाएंगेे, ताकि पंतनगर एयरपोर्ट से रेगुलर विमानों का संचालन हो सके। उन्होंने कहा शीघ्र ही पंतनगर से कानपुर, चंडीगढ, लखनउ व अन्य स्थानों के लिये भी हवाई सेवा शुरू होगी। उन्होंने लोनिव व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काशीपुर फ्लाईओवर बहुत महत्वपूर्ण है इसे शीघ्र तैयार करने के लिये कार्यो में तेजी लाए। जेतपुर मोड़ से केला मोड़ तक सड़क के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गम्भीरता से लेते हुये लोनिवि के अधिकारियों को इसे शीघ्र पक्का करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा इस सड़क में जो दो किमी का भाग सिडकुल के पास है। उसे बनाने हेतु शासन स्तर पर बात की जाएगी ताकि इस भाग को अन्य कार्यदायी संस्था से शीघ्र बनवाया जा सके। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सड़क की क्षमता से अधिक जो वाहन भार ले जा रहे है। उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा आईआईएम के सुरक्षा की दृृष्टि से शाम 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक आईआईएम क्षेत्र में पुलिस की टीम गस्त करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा आईआईएम क्षेत्र में विद्युत सबस्टेशन बनाने के लिये प्रस्ताव बनाकर दें।
मण्डालायुक्त आईआईएम के छात्रों से रूबरू होने उनके क्लासरूम भी पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा विद्यार्थी जीवन एक महत्वपूर्ण जीवन है अभी आपने आगे की यात्रा करनी है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने व देश की उन्नति के लिये आप लोगों को अनुशासन में रहना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा हर कार्य करने से पहले उसका रोडमैप अवश्य तैयार करले ताकि योजना अनुसार आगे का रास्ता खुद बनाकर चले।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, आरटीओ राजीव मेहरा, डिविजनल मैनेजर यशपाल सिंह, एनएच के जीएस नबियाल, एएसपी जगदीश चन्द्र सहित आईआईएम के प्रोफेसर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *