कुमाऊं के 232 शहीदों के घर की मिट्टी सैन्यधाम जाएगी

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
देहरादून में पांचवें धाम के तौर पर बनाये जा रहे सैन्यधाम में पिथौरागढ़ जिले के 232 शहीदों के घर की मिट्टी भी अपनी खुश्बू बिखरेगी। सीमांत के मूनाकोट ब्लॉक के झौलखेत मैदान से आगामी 20 नवंबर को शहीद सम्मान यात्रा शुरू होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। शहीद सम्मान यात्रा को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने यहां अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम डॉ.आशीष चौहान ने यात्रा की तैयारी को लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद के 232 शहीदों के घर से कलश में मिट्टी लाने का कार्य किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि राजधानी देहरादून में सैनिकों के सम्मान के लिए सरकार राज्य के पांचवें धाम सैन्यधाम का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक शहीद के घर के आंगन से मिट्टी लायी जाएगी। ताकि देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों को सम्मान मिले। कहा सैन्य धाम में बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह के मंदिर के साथ अमर जवान ज्योति का निर्माण होगा। इसके अलावा प्रत्येक शहीद का चित्र, म्यूजियम, उपकरण भी सैन्यधाम में होंगे। साउंड सिस्टम के माध्यम से इन वीर शहीदों की वीरगाथा लोगों को सुनाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *