दिल्ली में गूगल से पूछकर गाड़ी पार्क करें

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा राजधानी राज्य समाचार

नई दिल्ली। नीलू सिंह
दिल्ली में किसी बाजार में जाने से पहले अगर ‘गाड़ी कहां खड़ी करेंगे’ कि समस्या को लेकर आप परेशान रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आने वाले दिनों में घर से निकलने से पहले आप अपने फोन पर जान सकेंगे कि गाड़ी कहां खड़ी करनी है। दरअसल, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाली अधिकृत पार्किंगों की सूची और लोकेशन गूगल पर डालने के लिए गूगल इंडिया को पत्र लिखा है। दक्षिणी निगम के अंतर्गत 113 पार्किंग क्षेत्र हैं, जिनमें से 103 अभी कार्यरत हैं। निगम की ओर से दिल्ली के बाजारों और सड़कों पर ट्रैफिक कम करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, मार्केट एसोसिएशन और स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं। दक्षिणी निगम में 26 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है, जिससे निगम को सालाना 40 करोड़ रुपये की आय होती है। बीते दिनों इस योजना को सफल बनाने के लिए निगम अधिकारियों और नेताओं ने ग्रीन पार्क मार्केट एसोसिएशन और स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग भी की थी। इस दौरान निगम के अधिकारियों को बताया गया कि ग्रीन पार्क और आस-पास के इलाके में न केवल पार्किंग स्थल बढ़ाने की आवश्यकता है, बल्कि पार्किंग स्थल के बारे में सटीक जानकारी देनी भी जरूरी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही गूगल की सहायता से लोगों को दक्षिणी दिल्ली में पार्किंग स्थल की सटीक लोकेशन मिल सकेगी।
निगम ने बताया कि आने वाले दिनों में गूगल मैप्स पर निगम की सभी अधिकृत पार्किंग साइटों की सूची मैप के साथ उपलब्ध होगी। इससे दिल्ली की जनता सीधे पार्किंग लोकेशन गूगल मैप पर सेट कर, आसानी से पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *