ननद सुप्रिया और भाभी सुनेत्रा ने ठोकी ताल

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राज्य समाचार

पुणे। तीन बार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट पर क्रमश: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और राकांपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुनेत्रा पवार के पति और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी इसी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। राकांपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि सुनेत्रा पवार का नामांकन पत्र जांच में खरा नहीं उतरने या इसमें कोई विसंगति पाए जाने की स्थिति में एक अन्य विकल्प के तौर पर अजीत पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। पवार परिवार के गढ़ बारामती में 7 मई को मतदान होगा।
यहां कौंसिल हॉल में सुले के नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और विश्वजीत कदम सहित अन्य लोग यहां मौजूद थे। सुनेत्रा पवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल उपस्थित थे। सुनेत्रा पवार बरामती से पहली बार चुनाव लड़ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही हैं।
सुनेत्रा के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उनके सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के घटक दल-मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने यहां एक रैली का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री शिंदे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बारामती में बदलाव निश्चित है। इसी के साथ उन्होंने नारा दिया कि ‘अबकी बार, सुनेत्रा पवार’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *