डाक टिकट पर राममंदिर, पीएम ने किया जारी

अभी अभी अल्मोड़ा आगरा आरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर एनसीआर गढ़वाल गया गुडगाँव गोरखपुर छपरा झारखंड दानापुर दिल्ली दिल्ली लाइव देश देहरादून धर्म नैनीताल नोएडा नोएडा पटना बक्सर बरेली बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ राजधानी राज्य लखनऊ वाराणसी सासाराम

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जारी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट किया। पीएम ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले स्मारक डाक टिकट जारी किए गया है। इसमें श्री राम, माता सीता और रामायण की एक झलक पेश करते हैं। डाक टिकट पर आधारित पुस्तक पर भगवान राम की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को दर्शाया गया है। 48 पृष्ठ की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी डाक टिकटों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामायण प्रेम की जीत का संदेश देता है और मानवता को जोड़ते हुए लोगों को सबसे कठिन समय में त्याग, एकता और बहादुरी सिखाता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि महाकाव्य वैश्विक आकर्षण का केंद्र रहा है और हर जगह इसे सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट केवल कागज या कलाकृति का एक टुकड़ा भर नहीं है बल्कि यह महाकाव्यों और महान विचारों का एक लघु रूप हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ सूर्य, सरयू नदी और मंदिर की एवं इसके आसपास की प्रतिमा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छह डाक टिकट राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर हैं। मोदी ने कहा कि राम, सीता और रामायण का महात्म्य समय, समाज, जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से परे है और यह हर किसी को जोड़ते हैं।मोदी ने कहा कि डाक टिकट और पुस्तक युवाओं को बहुत कुछ सीखने में मदद करेंगे। ये युवाओं को भगवान राम की भक्ति की भावना से ओतप्रोत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मंदिर की वास्तुकला और पंचतत्व के दर्शन की भी झलक पेश करते हैं। मोदी ने कहा कि कई देशों ने भगवान राम पर डाक टिकट जारी किए हैं और वह भारत के बाहर भी कई लोगों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने विभिन्न सभ्यताओं पर भी गहरा प्रभाव डाला है। अधिकारियों ने बताया कि सूर्य की किरणें और चौपाई इस पुस्तक को शानदार स्वरूप में प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने कहा कि पांच भौतिक तत्व आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल विभिन्न डिजाइन के माध्यम से इसमें परिलक्षित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *