रामनगर में मां गर्जिया मंदिर छूने को बेताब है कोसी नदी

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत
प्रदेश में लगातार बारिश होने से जनजीवन पर असर पड़ा है, वही रामनगर और जिम कार्बेट पार्क स्थित मां गर्जिया मंदिर कोसी नदी के बीचो-बीच होने के कारण कोसी का पानी मां के मंदिर को छूने को बेताब है। मंदिर के आगे तक पहुंचे और पुल को छूने की कोशिश कर रहे हैं कोसी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। वही ऐसा लग रहा है कि कोसी नदी का पानी माता के मंदिर में मां के दर्शन के लिए बेताब है।

लगातार हो रही बारिश से जहां कोसी नदी विकराल रूप धारण किए हुए हैं। वही माता गर्जिया का मंदिर कोसी नदी के बीचो-बीच अडिग है। मां के मंदिर और पुल के पास से बह रहे कोसी नदी के पानी का लोग लगातार वीडियो बना रहे हैं, जो कि सुर्खियों में भी और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इससे जहां लोगों में मां गर्जिया के प्रति श्रद्धा है। वही मां की इस रूप को देखकर भी लोगों की आस्था और बढ़ गई है। ऐसा लग रहा है कि कोसी नदी का पानी मां के मंदिर तक पहुंचने के लिए बेताब है या यूं कहें मां के दर्शन के लिए बेताब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *