कुमाऊं में हाईवे की दुर्दशा के खिलाफ मैन उपवास पर हरीश रावत

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को लालकुआं से हल्द्वानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा के खिलाफ गोरापड़ाव में हाईवे किनारे सांकेतिक मौन उपवास रखकर धरना दिया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, हरीश दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी भी मौजूद रहे। इस दौरान हरीश रावत ने हाईवे पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को सरकार की आपराधिक प्रवृत्ति का कृत्य बताया।
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने इस एनएच की दुर्दशा कर इस क्षेत्र की जहां घोर उपेक्षा है, वहीं पूरे देश के सामने उत्तराखंड की बदहाल व्यवस्था का प्रदर्शन किया है। इससे पूरे देश में राज्य की सड़कों को लेकर खराब संदेश जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल ने कहा कि यह कुमाऊं को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। यशपाल आर्य ने कहा कि न सिर्फ नेशनल हाईवे बल्कि राज्य के स्टेट हाईवे भी जर्जर हालत में हैं। लेकिन सरकार कोई काम नहीं कर रही है। उसे विकास से कोई लेना देना नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौन उपवास के बाद जब लालकुआं रवाना हो रहे थे तो रास्ते में बने बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर उन्होंने कार रुकवाई और हाईवे पर बने गड्ढे में बैठ गए। इस पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा की दृष्टि से उनके काफिले में मौजूद पुलिस बल के अधिकारियों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया। वह काफी देर बाद हाईवे से उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *