हल्द्वानी हिंसा : वनभूलपुरा मामले में एनजीओ के खाते होंगे सीज

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। हैदराबाद से हल्द्वानी आकर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में रुपये बांटने वाले एनजीओ संचालक सलमान के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक खाता सीज करने के साथ-साथ पंजीकरण निरस्त करने और रकम ट्रांसफर करने वालों को चिह्नित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
बीती 20 फरवरी की दोपहर पुलिस ने हैदराबाद निवासी सलमान खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। मामला हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लाखों रुपये बांटने का था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में सलमान अपने साथियों के साथ वनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में रुपये बांटते दिखाई दिया है। पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि सलमान ‘हैदराबाद यूथ करेज’ नाम से एनजीओ चलाता है। इस एनजीओ का बैंक खाता सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही जिन-जिन लोगों ने एनजीओ के खाते में रकम ट्रांसफर की है, उन सभी को चिह्नित किया जा रहा है। कहा, इस एनजीओ का रजिस्ट्रेशन नंबर भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बैंक और आयकर विभाग को भी मामले में पत्र भेजकर रिपोर्ट दे दी गई है। इसके बाद से आयकर विभाग, खुफिया तंत्र एवं अन्य विभागों ने भी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *