पहली तारपीन का तेल पिया, फिर लगाई फांसी ,बेटों संग दंपति ने दी जान

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव क्राइम न्यूज गोरखपुर देश नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। छह लाख कर्ज के बोझ से दबे एक दंपति ने पहले तारपीन क तेल पिया, फिर फांसी लगाकर जान दे दी।
काशी में गुरुवार को आर्थिक तंगी से परेशान आंध्रप्रदेश के एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या का ममाला सामने आने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आश्रम से मां-बाप और दो बेटों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से तेलुगू में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार मंडापेटा निवासी 50 वर्षीय कोंडा उसकी पत्नी 45 वर्षीय लावन्य दो बेटे 25 वर्षीय जी राजेश और 23 वर्षीय जयराज आंध्रप्रदेश से दो माह तीर्थ यात्रा पर निकले थे। तमिलनाडु, कोलकाता और हरिद्वार में भ्रमण करने के बाद चारों काशी पहुंचे थे। तीन दिसंबर से काशी के आंध्रआश्रम में रुके हुए थे। गुरुवार सुबह चारों ने पहले तारपीन का तेल पिया फिर फांसी के फंदे पर लटक गए। फांसी लगाने से पहले एक बेटे ने अपने हाथ की नस भी काट दी थी। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कमरे से मिले सुसाइड नोट के अनुसार कोंडा ने दुकान के लिए तीन लोगों से छह लाख रुपये कर्ज लिया था। पैसे वापस भी कर दिए लेकिन तीनों और पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। रोज रोज की धमकी से डरकर चारों आंध्र छोड़कर चल दिए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *