उत्तराखंड के कैंपटी फॉल में डूबने से यूपी के पर्यटक की मौत

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत

उत्तराखंड के मसूरी स्थित कैपटी फॉल में रविवार को नहाते हुए एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के बुलंदशहर से सात पर्यटक कैंपटी फॉल घूमने आए थे।
कैंपटी थाना प्रभारी नवीन चंद्र ने बताया कि रविवार को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से नीरज कुमार पुत्र शीशपाल सिंह निवासी सुशीला विहार जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मरसाना सेफाली नगर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अजय कुमार पुत्र रामचरण निवासी हीरापुर जिला बुलंदशहर यूपी, महेश चंद पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम हीरापुर जिला बुलंदशहर यूपी, जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मनवीर सिंह निवासी ग्राम भूड़ जिला बुलंदशहर, सोनू पुत्र भगवत सिंह निवासी गुरुस गंज जिला बुलंदशहर, अरविंद उर्फ जहूर पुत्र रेवती निवासी हीरापुर जिला बुलंदशहर यूपी कैंपटी फॉल घूमने आए थे, इस दौरान सभी लोग कैंपटी फॉल में अलग-अलग तालाब में नहा रहे थे।

अरविंद उर्फ जहूर पुत्र रेवती उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की नहाते समय तालाब में डूबने की वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से संपर्क कर उनको अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *