सोनभद्र में किसानों ने हरियाणा की खट्टर सरकार का फूंका पुतला, देखें वीडियो

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के चतरा के चपईल गांव में रविवार को पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेतृत्व में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस दौरान मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने कहा नौ महीने से आन्दोलनरत किसानों की मांग का समाधान करने की बजाय भाजपा सरकार किसानों का दमन करने पर आमादा है।

हरियाणा सरकार का पुतला फूंकते किसान

कहा किसानों के साथ सरकार का ऐसा सौतेला व्यवहार कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा। नेता द्वय ने कहा आन्दोलनरत किसान दोषपूर्ण कृषि कानून की वापसी तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनन गारंटी की जायज मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं । सैकडों किसानों की जान तक जा चुकी है बावजूद इसके उनकी मांग पर विचार करने की बजाय उनपर बल प्रयोग करना सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण कदम है। इसको लेकर किसानों मे जबरदस्त गुस्सा है। नेता द्वय ने कहा सरकार का किसानों के प्रति तानाशाह रवैया आगामी चुनाव मे भाजपा के लिए मंहगा पडे़गा । किसान भाजपा की सरकारों को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। किसान अनिल तथा शारदा पटेल ने कहा किसानों पर लाठीचार्ज किया जाना भाजपा की सरकारों की हताशा दर्शा रहा है । किसान बेचने सिंह, अवधेश पटेल ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार लगातार किसानों का दोहन कर रही है । खाद बीज तथा डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और भाजपा के लोग किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा दावा कर रहे हैं । जबकि किसान की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है । किसान पुत्र अभय पटेल ने कहा किसानों पर लाठीचार्ज किया जाना प्रमाण है कि खट्टर सरकार किसान द्रोही है। इस मौके पर मनोज चौबे, लवकुश पाण्डेय, बेचन, केशव सिंह, राजेश पटेल, विमलेश सिंह, निर्भय, आलोक, संतोष, रामजी, रामा तिवारी, अनिल चौहान, दामोदर, तनगू, सुनील गुप्ता, बाबा, भरत, मूरली, अटल ओझा, सूरज सिंह, मुन्ना गुप्ता। आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *