सोनभद्र में 40 लाख की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज पुलिस ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की शाम को स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा चौकी प्रभारी सुकृत को जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक लाल रंग की अपाची बाईक से सुकृत की तरफ से आ रहें है, जो राबर्ट्सगंज की तरफ जायेंगे। उनके पास हेरोइन है, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर स्वाट/एसओजी/सर्विलांस/प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज तथा चौकी प्रभारी सुकृत की संयुक्त टीम द्वारा कमलकुंज ढाबा आमडीह के दूसरी तरफ सड़क के किनारे मेन रोड पर गाड़ा बन्दी करके मोटर साइकिल अपाची के साथ दो अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति मे पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो अवैध नाजायज हेरोइन पाया गया। जिनका वजन किया गया तो कुल 400 ग्राम है। गिरफ्तार आरोपित दीपक कुमार पुत्र निवासी घुवास खुर्द थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र व जितेन्द्र नाथ निवासी कुण्डाडीह, थाना म्योरपुर ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा ये मादक पदार्थ हेरोइन लखनऊ/बाराबंकी से लाकर जनपद सोनभद्र के आसपास व सीमावर्ती जनपदों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं। यही हम लोगों का व्यवसाय है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्याम बहादुर यादव प्रभारी एसओजी, अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी सुकृत, अरविन्द सिंह, हे.का. जगदीश मौर्या, जितेन्द्र यादव, अमर सिंह,का. हरिकेश यादव, रितेश सिंह पटेल,
नान्हू यादव, शितांशू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *