आईएस में शामिल महिला के अमेरिका लौटने पर लगी रोक

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन।
सीरिया में आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए देश छोड़ चुकी अमेरिकी महिला को स्वदेश लौटने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोक लगा दी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को निर्देश दिया है और वह भी पूरी तरह सहमत हैं कि आईएस में शामिल हुई होदा मुथाना को स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले पोम्पिओ ने कहा कि होदा अमेरिकी नागरिक नहीं है और उसे अमेरिका लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उसे ऐसा करने का कानूनी अधिकार नहीं है।
होदा हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद 2014 में आईएस में शामिल होने के लिए अमेरिका के राज्य अलबामा को छोड़कर सीरिया चली गई और वहां आतंकवादी संगठन में शामिल हो गई। उसका डेढ़ वर्ष का बेटा है और अब उसे एहसास हुआ है कि आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए सीरिया जाना उसकी भूल थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होदा ने सीरिया में रहने के दौरान अपने अमेरिकी साथियों को हमला करने के लिए उकसाने का प्रयास किया और आईएस का ऑनलाइन प्रचार-प्रसार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *