शिक्षक-छात्र के बीच होता है मां-बेटे जैसा संबंध : पुरातन छात्र

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। शिक्षक और छात्र के बीच ज्ञान का वही संबंध है जो मां-बेटे के बीच ममत्व का होता है। यह बातें केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर पुरातन छात्रों ने पीएमश्री केवि39 जीटीसी में कही। अपना अनुभव साझा करते हुए पुरातन छात्रों ने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम, गुरु का मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। उनका मार्गदर्शन जीवन के हर मोड़ पर काम आता है।


केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर पीएमश्री केवि39 जीटीसी पहुंचे पुरातन छात्रों को शिक्षकों ने सम्मानित किया। सेना समेत अलग-अलग क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे पुरातन छात्रों ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। पुरातन छात्रों ने कहा कि शिक्षक और छात्र के बीच ज्ञान का वही संबंध होता है जो मां और बेटे के बीच ममत्व का होता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर केवि 39 जीटीसी के प्राचार्य डॉ.सीबीपी वर्मा ने कहा कि पिछले 60 सालों से यह संगठन गुणवत्ता युक्त शिक्षा पद्धति से न सिर्फ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि देश के लिए संवेदनशील और जागरूक नागरिक भी तैयार कर रहा है। प्राचार्य ने पुरातन छात्रों का स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया और केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतिज्ञा याद दिलाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना समूह नृत्य एवं योग कला की प्रस्तुति दी। उपप्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक एम हसन, शिक्षक एचएन त्रिपाठी, मनिंद्र सिंह, इमरान अंसारी, केएन तिवारी, पंकज शर्मा, भरत शुक्ला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *