रणजी में असोम पर पारी की हार का संकट

उत्तरप्रदेश लाइव लखनऊ स्पोर्ट्स

कानपुर। राजेन्द्र तिवारी

रणजी ट्रॉफी के ग्रीनपार्क में खेले जा रहे मैच में मेजबान यूपी ने असोम पर तीसरे दिन ही शिकंजा कस लिया है। यूपी ने रिंकू सिंह (149) और उपेंद्र यादव (138) के शतकों की बदौलत पहली पारी में 619 रन बनाए हैं। यूपी को पहली पारी में असोम के खिलाफ 444 रनों की बढ़त मिली है। दूसरी पारी में असोम ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोए 102 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल समाप्त होने तक असोम के आरके दास (37 रन) और आरजी हजारिया (56 रन ) क्रीज पर डटे हुए हैं। मैच के अंतिम दिन असोम को पारी की हार टालने के लिए 342 रनों की जरूरत है। अगर वे ये मैच ड्रा कराने में सफल होता है तो भी यूपी को पहली पारी के आधार पर 3 अंक मिलना तय है। गौरतलब है कि यूपी के फिलहाल 38 अंक हैं और वह आसानी से नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर जाएगा। तीसरे दिन यूपी के बल्लेबाजों ने बल्ला जमकर गरजा। मेजबान खिलाड़ियों ने लगभग 60 ओवर्स तक बल्लेबाजी की। बल्लेबाज रिंकू सिंह और उपेंद्र यादव ने अपने-अपने शतक पूरे किए। रिंकू सिंह ने 214 गेंदों पर 149 रन (11 चौके और एक छक्का) की शानदार पारी खेली। रिंकू को माली ने अपना शिकार बनाया। उपेंद्र यादव ने 260 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 138 रनों की उम्दा पारी खेली। उन्हें जीएन कालिता ने कैच आउट कराया। इन दोनों के अलावा सौरभ कुमार ने 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से तेज 59 रनों की पारी खेली। इम्तियाज अहमद 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे। असोम की ओर से माली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि गोकुल शर्मा और जीएन कालिता ने 2-2 विकेट झटके। पहली पारी में 444 रनों से पिछड़ने के बाद असोम ने दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत की। आरके दास और आरजी हजारिका ने यूपी के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और महज 28 ओवर्स में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान हजारिका ने अपना पचासा भी पूरा किया। वह 77 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं आरके दास ने 94 गेंदों पर 6 चौके जमाए हैं। यूपी के गेंदबाज दूसरी पारी में फिलहाल कोई विकेट नहीं निकाल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *