विकासनगर में पुलिस पर पथराव मामले में दस गिरफ्तार

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून । अनीता रावत
विकासनगर में एक युवक के अपहरण और हत्या की आशंका के मामले में रविवार को बंद, चक्काजाम और पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों सहित 37 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है, जबकि कई अज्ञात के खिलाफ़ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से जेल भेज दिया है।रविवार को विकासनगर में जाम, बाजार बंद करने और पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप चौहान निवासी लक्ष्मणपुर, मुन्ना सिंह चौहान निवासी झिटांणु, राजेंद्र जोशी निवासी सुजऊ, कलमू निवासी अमराड, शूरवीर सिंह निवासी टौंस कलोनी, विकास खन्ना निवासी पाटा साहिया, रविलाल निवासी भेमू, सचिन तोमर निवासी लकस्यार, दिनेश कुमार निवासी घिंघऊ व चतर सिंह निवासी बराड़ साहिया शामिल हैं। पुलिस ने 37 नामजद लोगों राजवीर निवासी दिनकर विहार, बह्मदत्त शर्मा ,अरुण डोभाल निवासी ग्राम कुनाह, ऋषभ डेरियो निवासी गबेला, अतुल चौहान निवासी रसूलपुर, कमलेश भट्ट निवासी नेहरा, मातबरसिंह निवासी गबेला, भरत चौहान निवासी बाडो, शूरवीर तोमर निवासी कालसी, अरविंद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, शूरवीर ग्राम माली, बलवीर सिंह राणा सेवानिवृत बैंक कर्मी, कुलदीप चौहान, संजय तोमर सभी निवासी कोटा तारली, गोपाल तोमर निवासी समाल्टा, बचन सिंह राणा निवासी ग्राम जागठा, धर्मेंद्र प्रधान निवासी डकियारना, अजय चौहान , संजू निवासी रडू, सौरभ जिंटा निवासी दिनकर विहा, वशंत शर्मा निवासी अणु, सीताराम नेगी निवासी डांडा, सरदारसिंह निवासी जोगियो, ऋषभ चौहान ग्राम कंकडोई, जयचंद निवासी ग्राम छाजड, सतपाल निवासी थैंत्यू, यशपाल निवासी रिखाड़ आदि सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ बलबा, सरकारी कामकाज में बाधा, लोकसंपति को नुकसान पहुंचाने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने आदि सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *