विदेशियों को दून से ठगने वाले पांच साइबर ठग गिरफ्तार

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर क्राइम न्यूज गढ़वाल दिल्ली देहरादून नैनीताल राजधानी राष्ट्रीय लखनऊ हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

विदेशियों को दून में बैठकर ठगने वाले 5 हाईटेक साइबर क्राइम करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, हार्ड डिस्क, लैपटॉप आदि दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी दून से ही 4 कॉल सेंटर को संचालित कर रहे थे और वह विदेशियों को नामी कंपनियों का टेक्निकल एडवाइजर बताते हुए झांसा देते थे। विदेशियों के कंप्यूटर सिस्टम को ठीक करने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम हड़पने लेते थे। इसकी जानकारी कनाडा की पुलिस ने दून पुलिस को दी। इसके बाद एसएसपी ने चार पुलिस टीमों का गठन कर दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम रंजन कुमार निवासी ग्राम सूचना झारखंड, हाल निवासी चंद्रबनी पटेल नगर, मयंक बंसल निवासी चंद्रबनी पटेल नगर, राजा लांबा राजपुर रोड देहरादून, संदीप राणा निवासी चंद्रबनी थाना पटेल नगर, अंशुल श्रीवास्तव निवासी जीएमएस रोड देहरादून शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *