उत्तरप्रदेश में 25 रुपये कुंतल बढ़ गया गन्ना मूल्य

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी

लखनऊ की वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गन्ने की हर वेरायटी पर 25 रुपये प्रति कुंटल मूल्य वृद्धि को ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के 45 लाख किसानों के यहां खुशहाली आएगी। उनकी आय में आठ फीसदी का इजाफा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिजली बकाए में एकमुश्त समाधान योजना के जरिए ब्याज माफ कर राहत दी जाएगी। सरकार जल्द एक अच्छी योजना लाने जा रही है। किसानों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने सिलसिलेवार अपनी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। किसान सम्मेलन के बहाने भाजपा सरकार ने किसानों को साधने का प्रयास किया। सीएम ने कहा कि अगैती गन्ने का मूल्य 325 की जगह अब 350 रुपये, सामान्य का 315 की जगह 340 और रिजेक्टेड वैरायटी का 310 के स्थान पर 335 रुपए होगा। सीएम ने निर्देश दिए अधिकारियों की कमेटी बनाकर परीक्षण करें और बताएं कि किसानों को बिजली के क्षेत्र में और क्या राहत दी जा सकती है। योगी बोले किसानों की मांग पर सरकार ने पराली जलाने के सभी मुकदमे वापस लिए हैं। सरकार किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत हैं। राज्य की 119 चीनी मिलों को चलाकर इथेनॉल से जोड़ना है ताकि किसानों की आय और बढ़ सके। स्लाटर हाउस बंद हुए हैं। गौरक्षा अभियान के तहत गौशाला तो बनाई ही गई हैं। एक गाय का पालन करने वालों को भी सरकार 900 रुपये प्रतिमाह दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *