भारत और दक्षिण कोरिया के बीच छह करार पर दस्तखत

अंतरराष्ट्रीय

सोल।

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच अंतरराष्ट्रीय आतंक से निपटने, आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, मीडिया, स्टार्टअप के विकास और सीमा पार के अपराध से निपटने जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए शुक्रवार को छह करार हुए। दोनों देशों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का ‘द ब्लू हाउस’ में आधिकारिक स्वागत किया गया। यह सोल में राष्ट्रपति मून जेइ इन का कार्यकारी कार्यालय तथा आधिकारिक आवास है।
उन्होंने प्रथम महिला किम जुंग सूक से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा तथा सुरक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर रचनात्मक बातचीत के बाद समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और दक्षिण कोरिया में मीडिया, स्टार्टअप्स, पुलिस व अन्य क्षेत्रों में छह दस्तावेजों पर हस्ताक्षर/आदान प्रदान हुए। दोनों पक्षों ने निवेश, मीडिया, सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में ढांचागत विकास जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर हस्ताक्षर किए। एक समझौता कोरियाई राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी तथा गृह मंत्रालय के बीच हुआ। यह समझौता दोनों देशों में कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने तथा सीमा पार और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के क्षेत्र में किया गया है।
बताया जा रहा है कि आयोध्या की राजकुमारी सूरीरत्ना (रानी हूर ह्वांग-ओक) की याद में संयुक्त टिकट जारी होगा। दोनों देशों में इस पर भी करार हुआ है। अयोध्या की राजकुमारी कोरिया आईं थीं और फिर उन्होंने किंग किम सूरो से विवाह कर लिया था। बड़ी संख्या में कोरियाई लोग उनके वंशज होने का दावा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *