सेवा भाव की कला सीखता है स्काउट: केवि प्राचार्य वर्मा

उत्तरप्रदेश लाइव बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। स्काउट/गाइड आंदोलन के जन्मदाता लॉर्ड वेडेन पावेल की जयंती पर गुरुवार को पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में विश्व चिंतन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्राचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड का मूल मंत्र समाज सेवा है। यह जीवन जीने और सेवा भाव की कला की सीख देता है।
केवि में गुरुवार को आयोजित विश्व चिंतन दिवस समारोह में कलर पार्टी और स्काउट प्रभारी फूलचंद विश्वकर्मा ने मुख्यअतिथि प्राचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा का स्वागत करते हुए स्कार्फ प्रदान किया। समारोह का शुभारंभ लॉर्ड वेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड छात्रों के चरित्र का निर्माण करता है। स्काउट गाइड की ओर से आयोजित शिविर में बच्चों को शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत बनाने के साथ ही देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने स्काउट/गाइड छात्रों को अपनी पहचान बनाए रखने तथा स्काउट/गाइड आंदोलन के विविध पहलुओं को सफल बनाने का आह्वान किया। उपप्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट का नारा है कि प्रतिदिन एक काम अच्छा काम करो। इसका अर्थ होता है सेवा भाव, यानी काम के बादले कुछ हासिल करने की उम्मद न करो। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड से जुड़कर छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य कर रहे हैं। समारोह में स्काउट/गाइड छात्रों ने ध्वज वंदना, ध्वजगीत और समूहगीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिक्षक मनिंदर सिंह, शिक्षिका पूजा पांडेय, पूजा विश्वकर्मा, निवेदिता, शिक्षक एम हसन, एके खरवार, जेपी सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *