समाजवादी सरकार बनाने को अखिलेश ने दिया सियासी मंत्र

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को ‘राजनीति के उस पार-समाजवादी सरकार’ का मंत्र देते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।मंगलवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ के लोकार्पण समारोह में अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और प्रो. रामगोपाल यादव दोनों ही काफी भावुक व्यक्ति हैं। इनके व्यक्तित्व से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बनने वाली अगली सपा सरकार राज्य के गरीबों के लिए क्या-क्या करेगी। उन्होंने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव पर यह किताब ‘राजनीति के उस पार’ सिर्फ समाजवादियों को ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश के नौजवानों को भी प्रेरित करती रहेगी। कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक व्यक्ति नहीं वैचारिकी हैं। लोकतंत्र की खूबी यही है कि हम राजनीति के उस पार भी देखें। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि इस कार्यक्रम में भाजपा के लोग भी शामिल होते। नफरत ज्यादा दिन नहीं टिकती, मोहब्बतों के दिन भी आएंगे ही। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के सवालों पर पूरा देश एक साथ है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि आज देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता। संकल्प लेकर हम लोग आगे बढ़ें, ताकि हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। कहा कि यूपी का सबसे ज्यादा महत्व है। प्रो. रामगोपाल यादव ने इस किताब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के तमाम बड़े नेताओं के लेख और संस्मरण लिखे जाने पर सबका आभार जताया। पार्टीजनों को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर लोग काम करें, खींचतान खत्म कर दें तो अखिलेश फिर सीएम बनेंगे। सपा नेता प्रो. अभिषेक मिश्र के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में राजद सांसद मनोज झा, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ सपा नेता अहमद हसन और पूर्व राज्यसभा सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये। यहां आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और वामपंथी नेता कामरेड अतुल अंजान भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *