सोनभद्र में बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के विंढमगंज में बिजली कटौती से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सब स्टेशन में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों की पिटाई कर दी। सब स्टेशन पर तैनात कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सोनभद्र के विंढमगंज में बीते एक पखवारे से लगातार विद्युत की अघोषित कटौती से आजिज होकर रविवार की रात लगभग सात बजे ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ धीरेंद्र कुमार, आजाद यादव व लाइनमैन मंदीप कुमार के साथ जमकर विवाद व हाथापाई की। सूचना पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक संजय सिंह ने मौके का मुआयना किया। विद्युत विभाग के एसडीओ तीर्थराज कुमार ने कहा कि जो भी ग्रामीण सब स्टेशन में घुसकर मारपीट किए हैं, उनके खिलाफ तहरीर दी जाएगी। संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता व एसएसओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में केवल विद्युत सब स्टेशन ओवरलोड हो जाने से अक्सर बिजली ट्रिप कर जा रही है। जबकि पूर्व में ही केवाल सब स्टेशन में तीन फीडर बनाए गए हैं। ओवरलोड से ट्रिप होने से एक पखवारे से तीनों फिडर पर बारी-बारी से बिजली की कटौती करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। फिर भी रविवार की रात को स्थानीय ग्रामीणो ने सब स्टेशन पर पहुंच कर बवाल किया और चेताया कि बिजली की आपूर्ति नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा। इस दौरान सब स्टेशन में पड़े कागजात व अन्य सामग्री को तोड़फोड़ दिया। ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने के कारण हम लोग वहां से भाग कर अपने संबंधित अधिकारियों को फोन पर अवगत कराया। सूचना पर थाना के दरोगा संजय सिंह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सोमवार को कर्मचारियों ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। दरोगा संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को भी बुलाया गया है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *