पब्लिक को पसंद नहीं शहजादों की जोड़ी : मोदी

अभी अभी आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर देश नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ राज्य लखनऊ वाराणसी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की चुनावी रैलियों में कांग्रेस और सपा पर सीधे तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को शहजादों की जोड़ी बताते हुए कहा कि पब्लिक को यह जोड़ी पसंद नहीं है।
अमरोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में शहजादों की जोड़ी जिस फिल्म की शूटिंग कर रही है, जनता उसको पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है। उन्होंने 2024 के चुनाव को देश के भविष्य का चुनाव बताते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करेगा। मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन जहां गांव-देहात को पिछड़ा बनाने में जुटा है तो वहीं भाजपा विकास के नए आयाम गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में यूपी की पहचान पिछड़े प्रदेश की थी, अब यहां एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट बन रहे हैं। किसानों के सम्मान और मान संग भी कोई समझौता नहीं किया गया। गन्ना मूल्य भुगतान से लेकर किसान सम्मान निधि के जरिए उनके जीवन को बदलने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों ने जहां एससी-एसटी, ओबीसी को धोखा दिया, तो वहीं भाजपा चौधरी चरण सिंह, महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबा साहब का सपना पूरा कर रही है। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को समाजिक न्याय दिलाया गया। हमने हर बेघर को छत दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में अमरोहा के आम, गंगा किनारे लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले और यहां के ढोलक का भी जिक्र किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अमरोहा के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना भाई बताया। मोदी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। अपराधियों के भीतर खौफ का माहौल है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा वक्त दुनियाभर में देश का मान बढ़ा है। एक ओर जहां 19-20 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में खाने के लाले हैं तो वहीं देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र के दमोह में कहा कि दुनिया पर युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं और इन परिस्थितियों में देश के हितों की रक्षा करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण बहुमत वाली भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार की जरूरत है। बिना नाम लिए पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का निर्यात करने वाला पड़ोसी देश अब रोटी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जिंदगी भर हिंदुओं के खिलाफ अदालत की लड़ाई लड़ने वाले अंसारी परिवार के सदस्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आए, पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले विपक्ष ने इसका निमंत्रण ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि ओरछा राम राजा सरकार की नगरी है। राम राजा सरकार की धरती, बुंदेलखंड की धरती देख रही है कि कांग्रेस वाले कैसे हमारी आस्था का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2014 में वे देशवासियों के सामने उम्मीद, 2019 में विश्वास और अब 2024 में गारंटी लेकर आए हैं। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *