केवि : पेंटिंग से मन को नियंत्रित किया जा सकता है : वर्मा

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। केवि 39 जीटीसी में परीक्षा पर चर्चा के तहत मंगलवार को ‘आन द स्पॉट पेंटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया। पांच छात्रों को टॉप फाइव के लिए चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रकाश वर्मा ने कहा कि पेंटिंग से मन को नियंत्रित किया जा सकता है। जब मन नियंत्रित हो तो परीक्षा का डर अपने आप दूर हो जाता है।


पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में मंगलवार को पराक्रम दिवस और परीक्षा पर चर्चा के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रकाश वर्मा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि कहा कि छात्रों को सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही परीक्षा पर चर्चा 2024 के मुख्य अतिथि उदय प्रताप डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह और प्राचार्य वर्मा ने ‘आन द स्पॉट पेंटिंग’ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में वाराणसी के 14 विद्यालयों के 100 छात्रों ने भाग हिस्सा लिया। सनबीम स्कूल वरुणा के दृष्टि केशरी, सनबीम स्कूल लहरतारा के मो. ज़ैद, मुकुलारण्यम इंग्लिश स्कूल के श्रेया विश्वकर्मा , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया के हबीबा नूर और ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रिया वर्मा विजयी रही। विजिताओं को मुख्य अतिथि एवं निर्णायक प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह और प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रकाश वर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा एक्जाम वैरियर्स पुस्तक दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. वर्मा ने प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना दी। निर्णायक मण्डल में शामिल दिनेश यादव, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, कमच्छा तथा चन्दन सिंह कुशवाहा, मूर्तिकार, भारत कला भवन, बीएचयू ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर केएन तिवारी, पंकज शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *