काशीपुर में पकड़े ढाई करोड़ के पुराने नोट

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर मुख्य समाचार


काशीपुर।

काशीपुर में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद पुरानी करेंसी नेपाल भेजे जाने की अंदेशा है।
मिली जानकारी के अनसुार पुलिस ने कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ढाई करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी (पांच सौ और एक हजार के नोट) के रूप में थी । पुलिस ने मौके से प्रॉपर्टी डीलर कुंडेश्वरी निवासी कुंवर सिंह बिष्ट पुत्र बाग सिंह और ऋषिकेश के मोहल्ला कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढ़वाल निवासी बृजेश डिमरी पुत्र धर्मानंद डिमरी को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी ग्राम गुलजारपुर, हाल सिंह बैटरी कुंडेश्वरी निवासी गुरुप्रेम और फौजी कॉलोनी, कुंडेश्वरी निवासी रंजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह भाग निकले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बरामद पुरानी करेंसी दो कट्टों में भरी थी। मौके से एक फोर्ड फिगो भी बरामद की। अंदेशा है कि आरोपी ढाई करोड़ की पुरानी करंसी को नेपाल भेजने वाले थे। बताया जा रहा है कि यह करेंसी मुरादाबाद से यहां लाकर डंप की गई थी। सूत्रों के अनुसार आरोपियों में आरबीआई में सेटिंग और करेंसी के नेपाल भेजने की बात भी कही है। सूत्रों पुरानी करंसी पकड़े जाने की सूचना पर खुफिया विभाग भी मौके पर पहुंची। एलआईयू, एसआईयू के साथ आईबी ने भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *