अब केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसदी बढ़ा दिया गया। करीब 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। चार फीसदी लाभ दिए जाने से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,868.72 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। मार्च के अंत में वेतन के साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा। कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा। ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा हुआ है। केंद्रीय कर्मचारियों को अब 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। नई बढ़ोतरी के बाद डीए 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, अगर डीए 50 फीसदी पहुंच जाता है तो एचआरए में भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी वर्ष 2024-25 में भी जारी रखने का फैसला किया है। योजना के करीब 10 लाख लाभार्थियों को सब्सिडी सीधे उनके खाते में मिलेगी। उज्जवला लाभार्थियों को यह सब्सिडी साल में 12 सिलेंडर तक मिलेगी। इस पर करीब 12 हजार रुपये खर्च होंगे। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। पर, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 603 रुपये देने होते हैं। केंद्र सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर क्षमता विकास के लिए इंडिया एआई मिशन को मंजूरी प्रदान की है। इस पर अगले पांच सालों में 10372 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मिशन के तहत एआई के विकास के लिए सात क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस राशि का इस्तेमाल देश में एआई पारिस्थिकीय तंत्र बनाने के लिए किया जाएगा। इसके तहत 10,000 से अधिक ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट ( जीपीयू) वाली सुपरकंप्यूटिंग क्षमता विभिन्न हितधारकों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही देश में बड़े सुपर कंप्यूटिंग ढांचे का सृजन किया जाएगा। गोयल ने कहा कि स्टार्टअप, शिक्षा जगत, शोधकर्ताओं और उद्योग को भारत एआई मिशन के तहत स्थापित एआई सुपरकंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे तक पहुंच प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *