अब तय समय से पहले दर्शन कर सकेंगे चारधाम यात्री

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकृत यात्री अब यात्रा के लिए तय किए गए दिन से पूर्व भी दर्शन कर सकेंगे। एक दिन में तय संख्या से कम यात्रियों के चारधाम पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया है।


नैनीताल हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ चारधाम यात्रा शुरू करने की इजाजत दी है। इसके तहत एक दिन में बदरीनाथ धाम में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 तीर्थयात्री दर्शन कर सकते हैं। इसी के तहत देवस्थानम बोर्ड की ओर से यात्रियों को पंजीकरण उन्हें ई पास जारी किए जा रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि यात्रा के लिए पंजीकराकर ईपास लेने वाली सभी यात्री दर्शन के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे धामों के लिए एक दिन के लिए तय की गई यात्रियों की संख्या पूरी नहीं हो पा रही है। इस परेशानी को देखते हुए अब सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। सचिव धर्मस्व एवं तीर्थाटन हरिचंद्र सेमवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि किसी धाम में एक दिन के लिए तय सीमा में श्रधालु नहीं पहुंचते तो ऐसे तीर्थ यात्रियों को दर्शन का मौका दिया जाएगा जिन्होंने आगे के लिए पंजीकरण कराया है। हालांकि एक दिन में धाम में दर्शन करने वालों की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे चारधाम में पर्याप्त संख्या में यात्रियों के दर्शन करने के साथ ही जल्द यात्रा करने के इच्छुक श्रधालुओं की मनोकामना पूरी हो सकती है। इस संदर्भ में गढ़वाल आयुक्त व सीईओ देवस्थानम बोर्ड रविनाथ रमन की ओर से चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *