अरुणाचल की आदि पहाड़ियों में मिली मेंढक की नई प्रजाति

दिल्ली दिल्ली लाइव राष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई
अरुणाचल प्रदेश की आदि पहाड़ियों में मेंढकों की नयी प्रजाति मिली है। इस नई प्रजाति का नाम आदि पहाड़ियों के नाम पर आदि जल प्रपात मेंढक (एमोलोप्स आदिकोला) रखा गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एन्वायरमेंटल साइंस के प्रोफेसर, उत्तर कैरोलीना म्यूजिम ऑफ नैचुरल साइंस, अमेरिका के जीव विज्ञानियों की एक टीम ने मेंढकों की नई प्रजाति की खोज की है। आदि पहाड़ियां हिमालयी क्षेत्र के लोगों के स्वदेशी समूह आदि जनजातियों का घर है। डीयू के एन्वायरमेंटल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो.एसडी बिजू ने बताया कि यह मेंढक की एक नई प्रजाति है। जो झरनों के पास पाई जाती है। इसकी अंगुलियां और पंजे बड़े और आकार अनोखा होता है। यह मेंढक अरुणाचल प्रदेश में ही पाया जाता है। संस्थान ने एक बयान भी जारी कर बताया है कि मेंढकों की नयी प्रजाति की खोज जर्नल ऑफ नैचुरल हिस्ट्री, लंदन में प्रकाशित की गई है। यह खोज तब की गई जब जीव विज्ञानियों ने पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर भारत से मध्यम से बड़े आकार के जल प्रपात मेंढकों के एक समूह की जांच की। भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के डॉ अभिजीत दास ने बताया कि नई प्रजाति की खोज 2018 में सदियों पुरानी आदि खोजयात्रा की समीक्षा के दौरान की गई थी और इसका नाम अरुणाचल प्रदेश में आदि जनजाति की भूमि के नाम पर रखा गया था, जहां यह प्रजाति विशेष रूप से मॉनसून का मौसम बीत जाने के बाद रहती है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक कास्केड मेंढकों का यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि वे पहाड़ी इलाकों में बहने वाले छोटे झरनों या जल प्रपातों में रहना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *