सोनभद्र में एमएससी की छात्रा की सर्प दंश से मौत, परिजनों में कोहराम

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के बभनी में शुक्रवार को देर रात सर्प दंश से एमएससी की छात्रा की मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासिनी 23 वर्षीय रीना पुत्री राजदेव निवासी पोखरा एमएससी की छात्रा थी। शुक्रवार को अपने घर में ही अमरुद के पेड़ के पास पेंड से तोड़कर अमरुद खा रहीं थीं। इसी बीच विषैले सर्प ने आकर उसे डस लिया। सर्प डसने के बाद वह चिखना शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये, जहां उसका उपचार शुरू हुआ। हालत सुधार न होता देख उसे घर ले आये और घर पर झाड़-फूंक कराने लगे।हालत बिगडता देख उपचार के लिए रीना को बैढ़न अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान रात में करीब दो बजे मौत हो गई। बेटी के मौत के बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मौत की खबर लगते ही शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल के मेमो के आधार पर बैढन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *