उत्तराखंड के जीबी पंत कृषि विवि में दाखिले के लिये आज से शुरू होंगी परीक्षाएं

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कोर्सों में दाखिलों के लिये प्रवेश परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो रही हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि विवि में संचालित विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिये कुल 216 सीटें हैं। इनमें से 172 सीटें उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिये, जबकि 44 सीटें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिये हैं। बताया कि एमसीए में कुल 24 सीटें हैं, जबकि मास्टर्स कोर्सेज में कुल 382 सीटों पर दाखिले दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार (आज) को पीएचडी और एमसीए कोर्स के लिये परीक्षाएं होंगी।

पीएचडी के लिए कृषि महाविद्यालय तथा विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय दो केंद्र बनाये गये हैं। एमसीए के लिए पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है। डॉ. कुमार ने बताया कि पीएचडी के लिए कुल 1019 तथा एमसीए में 144 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय सुबह दस से दोपहर एक बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मास्टर्स कोर्सों के लिये प्रवेश परीक्षा रविवार (कल) को होगी। बताया कि मास्टर्स परीक्षा के लिये पंतनगर के अलावा देहरादून में भी परीक्षा आयोजित होगी। पंतनगर में 1212 और देहरादून में 501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *