सोनभद्र में प्रसूता की मौत,परिजनों का हंगामा

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार प्रसव के छह घंटे बाद प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सोनभद्र के म्योरपुर के काचन गांव निवासी रामप्रकाश की 18 वर्षीय पत्नी मनती देवी को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भर्ती कराया। प्रसूता ने शनिवार की सुबह करीब सात बजे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ थे। महिला के पति ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे, लेकिन करीब ग्यारह बजे मेरी पत्नी को पेट में हल्का दर्द महसूस हुआ तो मेरी मां ने ड्यूटी पर तैनात नर्स को कई बार बताया लेकिन उक्त नर्स ने इस पर ध्यान नही दिया। थोड़ी देर बाद स्टाफ नर्स ने चाय ब्रेड खिलाने के बाद दर्द की दवा लेने की हिदायत देकर चली गयी, लेकिन दवा खाने के बाद मेरी पत्नी का दर्द बढ़ता गया जिसकी सूचना मैने चिकित्सकों को दी। सूचना मिलते ही चिकित्सक ने आकर मेरी पत्नी को देखकर मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर चिकित्सक डा दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रसूता को बेड पर ही बिना उठाए चाय, ब्रेड खिला दिया गया जिससे प्रसूता की श्वासनली अवरुद्ध हो गई और आक्सीजन की कमी के कारण प्रसूता की मौत हो गई। वहीं अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे मृतका के जीजा को म्योरपुर पुलिस थाने उठा ले गयी। सीएचसी अधीक्षक डा शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की सूचना म्योरपुर थाने को मेमो के माध्यम से दे दी गई थी। वहीं मृतिका के पति ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। बताया कि प्रसव कराने के एवज में मेरी मां से उक्त नर्स ने तीन हजार रूपए की मांग की थी। चर्चा है कि उक्त नर्स पर पूर्व में भी कई बार मरीजों से पैसा मांगने का आरोप लग चुका है लेकिन उक्त नर्स पर कोई कारवाई ना होने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *