विधायक के नेतृत्व में सुनीं मन की बात

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। आशीष राय
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ की सुनीं। ‘मन की बात’ में प्राधानमंत्री ने भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने, कोविड-19 रोधी टीकों की 220 करोड़ से अधिक खुराक देने और 400 खरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को छूने जैसी उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की तरक्की का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
शिवपुर विधायक अनिल राजभर के नेतृत्व में नागा बाबा मंदिर प्रांगण में संजय राय, डा भूपेन्द्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, सोनू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। पीएम ने कोरोना से बचाव के लिए सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहने की नसीहत दी। साथ ही प्राधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 की इन सफलताओं ने आज पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान कायम किया है। मोदी ने भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिलने का उल्लेख करते हुए इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि साल 2023 में हमें जी-20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक व अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 ‘एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत’ की भावना के विस्‍तार के लिए भी जाना जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ष के दौरान एकता और एकजुटता व्‍यक्‍त करने के लिए लोगों ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। इस कड़ी में उन्होंने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ पर विशेष जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *