इजरायल ने रिहा किए 33 फलस्तीनी कैदी

अंतरराष्ट्रीय

तेल अवीव।हमास ने पूर्व के चार दिवसीय युद्ध विराम समझौते के तहत अदला-बदली के चौथे दौर में 11 इजरायली महिलाओं एवं बच्चों को रिहा किया। ये सोमवार रात को इजरायल पहुंचे। इसके बाद इजरायल द्वारा रिहा किए गए 33 फलस्तीनी कैदी मंगलवार तड़के वेस्ट बैंक के रामल्ला पहुंचे।यह समझौता शुक्रवार से प्रभावी हुआ था और सोमवार को इसकी अवधि समाप्त होनी थी।

इसी बीच सोमवार देर रात इजरायल-हमास युद्ध विराम समझौते की अवधि को दो और दिन बढ़ाने पर सहमत हो गए। इस समझौते से आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लोगों और इजरायली जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों की अदला-बदली जारी रहने की संभावनाएं बढ़ गई है। कतर ने युद्ध विराम समझौते की अवधि को दो और दिन बढ़ाए जाने की घोषणा की थी, जिससे इसके और आगे बढ़ने की उम्मीदें पैदा हो गई हैं।

इसके कारण गाजा में और मदद पहुंचाई जा सकेगी।इजरायली बमबारी और जमीनी हमले के कारण फलस्तीन के 23 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इजरायल ने कहा था कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध विराम की अवधि को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है। अमेरिका और मिस्र के अलावा संघर्ष में अहम मध्यस्थ कतर ने ‘इसी शर्त के तहत’ दो और दिन के विस्तार पर सहमति बनने की घोषणा की। इसके तहत दो दिनों में हमास 20 बंधकों को छोड़ेगा। बदले में इजरायल 60 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *