किस देश में दौड़ी दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, कौन सी है ट्रेन

अंतरराष्ट्रीय

बीजिंग।

चीन ने मंगलवार को अपनी द्रुत गति की मैग्लेव ट्रेन की शुरुआत की। इसकी अधिकतम रफ्तार 600 किलोमीटर प्रति घंटे की है। आधिकारिक मीडिया के अनुसार यह जमीन पर दौड़ने वाला सबसे तेज वाहन है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नई मैग्लेव परिवहन प्रणाली की सार्वजनिक तौर पर शुरुआत चीन के तटीय शहर किंगदाओ में हुई है। द्रुत गति की मैग्लेव ट्रेन परियोजना की शुरुआत अक्टूबर, 2016 में हुई थी।एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2019 में 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की इस ट्रेन का प्रोटोटाइप बनाया गया। इसका सफल परीक्षण जून, 2020 में हुआ। परियोजना के मुख्य अभियंता डिंग सान्सान ने कहा कि इस ट्रेन में 10 डिब्बे लगाए जा सकते हैं। प्रत्येक की क्षमता 100 यात्रियों की होगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 1,500 किलोमीटर के दायरे में यात्रा की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ समाधान है।परंपरागत ट्रेनों की तरह मैग्लेव रेल के पहिये रेल ट्रैक के संपर्क में नहीं आते हैं। मैग्लेव ट्रेन, विद्युत-चुंबकीय बल के उपयोग के साथ, शरीर और रेल के बीच बिना किसी संपर्क के ट्रैक से ऊपर उठती है। मैग्लेव तकनीक की मदद से, ट्रेन मैग्नेट के एक गाइडवे के साथ यात्रा करती है, जो चुंबक की स्थिरता और गति को नियंत्रित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *