भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी फाइटर विमान को मार गिराया

अभी अभी एनसीआर क्राइम न्यूज गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश नोएडा मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली।

भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई युद्ध शुरू होने का अंदेशा बढ़ गई है। सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक फाइटर विमान को मार गिराया। दोनों देशों के वायुसेना कारर्वाई और जवाबी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना में भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तान के सबसे मजबूत f-16 विमान को भारतीय वायु सेना ने मार गिराया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी फाइटर जेट को भारतीय वायु सेना ने मार गिराया है। पाकिस्तानी विमान एफ-16 भारतीय सीमा में तीन किलोमीटर तक घुसपैठ कर चुका था, जिसे भारत ने नौशेरा के लाम वैली में मार गिराया। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के विमानों ने भारत के पुंछ और राजौरी इलाके में बम भी गिराए। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने खदेड़ते हुए पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया।बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। भारतीय सीमा में तीन किलोमीटर पाकिस्तान के विमान घुस आए और पुंछ और राजौरी के इलाके में बम भी गिराए। भारतीय वायु सेना ने हालांकि पाकिस्तान के फाइटर जेट को खदेड़ दिया। बतया जा रहा है कि भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इधर, सुरक्षा को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह और पठानकोट एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, जम्मू कश्मीर के तीनों एयरपोर्ट जम्मू, श्रीनगर और लेह के अलावे पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से सभी सिविल और कॉमर्शियल उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *