रूस से एके-103 असॉल्ट राइफल खरीदेगा भारत

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। टीएलआई
भारत आपातकालीन खरीद के प्रावधानों के तहत रूस से भारतीय सेना के लिए एके-103 असॉल्ट राइफलें खरीदेगा। इसके लिए रूस के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। मामले से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
सेना एक मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम लागू कर रही है जिसके तहत बड़ी संख्या में लाइट मशीन गन, बैटल कार्बाइन और असॉल्ट राइफलों की खरीद की जा रही है। इससे पुराने और अप्रचलित हथियारों को बदला जा सकेगा। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, एके-103 शृंखला की असॉल्ट राइफलों की सीधी खरीद के लिए समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, उन्होंने राइफलों की संख्या और कितने में यह समझौता हुआ, इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि राइफलों की तत्काल खरीद, तीनों सेनाओं को दी गई आपातकालीन आर्थिक शक्तियों के तहत की जा रही है। अक्तूबर 2017 में भारतीय सेना ने सात लाख राइफल, 44 हजार हल्की मशीनगन एवं करीब 44,600 कार्बाइन खरीदने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं द्वारा प्रस्तावित खरीद के प्रासंगिक विवरण उनके अपने या रक्षा मंत्रालय के वेबसाइट पर डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *