हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी उत्तराखंड को बनाएंगे : केजरीवाल

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून । अनीता रावत

सत्ता में आने के बाद उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। यह ऐलान मंगलवार को देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया। यही नहीं उन्होंने कर्नल (सेवानिवृत) अजय कोठियाल को उत्तराखंड में पार्टी की ओर से सीएम पद का चेहरा भी घोषित कर दिया।
एक दिन के दौरे पर मंगलवार को देहरादून आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को आप का सीएम चेहरा घोषित करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। बीते दिनों दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड आकर सीएम पद के लिए कर्नल कोठियाल के नाम पर लोगों से राय मांगी थी। उनके नाम पर जनता से शानदार प्रतिक्रिया दी, इस तरह जनता की पसंद पर पार्टी ने कर्नल कोठियाल को सीएम पद का चेहरा बनाया है। केजरीवाल के मुताबिक सर्वे में जनता की स्पष्ट राय उभरी कि अब उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए नेता नहीं बल्कि एक देशभक्त फौजी चाहिए। जो अपना घर भरने के बजाय उत्तराखंड के बारे में सोचे। केजरीवाल ने कहा कि आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण करने वाले कर्नल कोठियाल अब उत्तराखंड पुनर्निर्माण करेंगे। केजरीवाल के मुताबिक उत्तराखंड में हिंदुओं के कई तीर्थ स्थल हैं, इसलिए उत्तराखंड में सरकार बनने पर पार्टी उत्तराखंड को दुनिया भर के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर विकसित करेगी। दिल्ली प्रशासनिक राजधानी होगी तो उत्तराखंड आध्यात्मिक राजधानी। लोग उत्तराखंड आएंगे तो इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि यह काम उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। कोठियाल के मुताबिक वो सेना में रहते तो अब तक ब्रिगेडियर बन चुके होते, लेकिन असरदार शासन व्यवस्था तैयार करने के लिए वो राजनीति में आए हैं। कोठियाल के मुताबिक उन्होंने दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल को करीबी से देखा है, इसी आधार पर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इसी आधार पर अब उत्तराखंड नव निर्माण होगा, यदि उनकी दिशा भटकी तो वो जनता के सामने वोट मांगने नहीं आएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *