भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 35 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 253 रन का लक्ष्य दिया था। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। भारत ने 18 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। लेकिन इस लड़खड़ाती पारी को दो बड़ी साझेदारी ने संभाला। पहली सबसे बड़ी 98 रन की पार्टनरशिप अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई। शंकर के आउट होने के बाद छठवें विकेट के लिए मैच की दूसरी बड़ी साझेदारी रायडू और केदार जाधव के बीच 74 रन की हुई। इस तरह मिडिल ऑर्डर में रायडू, शंकर, पंड्या और जाधव ने टीम का स्कोर 250 पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।भारत की ओर से मैच में सबसे ज्यादा अंबाती रायडू ने 90 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। ऑलराउंडर विजय शंकर और हार्दिक पंड्या ने 45-45 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। बोल्ट ने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं। कीवी टीम 217 रन पर ऑलआउट हो गई। युजवेंद्र चहल ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया के बाहर टेस्ट खेलने वाले देशों में पहली बार 4-1 के अंतर से सीरीज जीती है। एशिया के बाहर कनाडा (टेस्ट नहीं खेलता) में भारत 4-1 से सीरीज जीत चुका है। 1997 में उसने पाकिस्तान को हराया था। टीम इंडिया ने कुल पांचवीं बार विदेश में द्विपक्षीय सीरीज इस अंतर से जीती है। इससे पहले श्रीलंका में 2009 और 2012 में और पाकिस्तान में 2006 में 4-1 से जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *