उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का अनुमान

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल हरिद्वार

नैनीताल।

उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय में करीब ₹15000 की सालाना वृद्धि होने का अनुमान है। अब राज्य में आम आदमी की सालाना आमदनी करीब ₹190284 हो गई है ।यह स्थिति राष्ट्रीय औसत से ₹64887 अधिक है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में लोगों के आर्थिक हालात में सुधार हो रहा है। आम आदमी की आय में वित्तीय वर्ष 2017 18 के मुकाबले इस बार ₹15662 की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वहीं आज की आर्थिक विकास दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि राज्य आय का अनुमान मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष में वस्तुओं और सेवाओं का सकल मूल्य होता है। आंकड़ों के अनुसार राज की अर्थव्यवस्था के आकार में 10.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य सकल घरेलू उत्पाद 214993 करोड़अनुमानित है। इसी तरह प्रति व्यक्ति सालाना अनुमानित आय वर्ष 2017 18 में वन ₹174622 थी जो अब बढ़कर 190284 रुपये हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय ₹125394 और मांग की गई है राज में अनुमानित आर्थिक विकास दर 2017 18 में 6.82 से बढ़कर 7.03 हो गई है राष्ट्रीय स्तरीय में यह उत्तराखंड से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *