रीट पेपर लीक में राजस्थान पुलिस ने उत्तराखंड से की गिरफ्तारी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत
राजस्थान की तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित रीट परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तारी हुई। राजस्थान पुलिस ने रुद्रप्रयाग के गौरकुंड से पेपर लीक के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड बत्ती लाल सहित दो लोगों को राजस्थान पुलिस की टीम ने गौरीकुंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे अपने साथ राजस्थान ले गई है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान से पुलिस की एक टीम यहां पहुंची थी।स्थानीय पुलिस की मदद से राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बत्ती लाल मीणा व एक अन्य को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। बताया कि आरोपी मीणा व उसका साथी राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए (आरईईटी) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक का मास्टरमांइड है। यह परीक्षा बीते 26 सितंबर को आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *