हल्द्वानी हिंसा : मलिक सहित फरार सभी नौ आरोपी वांटेड घोषित

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद सहित मामले में फरार चल रहे सभी नौ नामजद आरोपियों को वांटेड घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने इन सभी के फोटो का पोस्टर जारी कर शहर भर में चस्पा करा दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता से इनकी जानकारी मिलने पर पुलिस से साझा करने की अपील की है।
बीती आठ फरवरी को वनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक, उसके बेटे अब्दुल मोईद, शकील अंसारी, वसीम उर्फ हप्पा, मौकिन सैफी, एजाज अहमद, तसलीम, जियाउल रहमान और रईस उर्फ दत्तू सहित नौ नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं। हिंसा के नौ दिन बाद भी पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। शुक्रवार को इन सभी नौ आरोपियों को पुलिस ने वांटेड घोषित कर दिया है। इन सभी के फोटो और फोटो छपे पोस्टर भी पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं। पुलिस ने वांटेड (वांछित) आरोपियों के पोस्टर शहरभर में चस्पा कर दिए हैं। बता दें कि वांटेड घोषित हुए आरोपियों में यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मौकिन सैफी और निवर्तमान पार्षद शकील अंसारी का भी नाम शामिल है। बता दें कि 14 फरवरी को कोर्ट ने इन सभी की संपत्ति कुर्की के आदेश जारी किए थे। वहीं 15 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मास्टरमाइंड मलिक और उसके बेटे मोईद के विदेश भागने की आशंका पर उनके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ भी जारी कर दिया था। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के वांटेड आरोपियों का पोस्टर जारी करने के साथ-साथ जनता से भी मदद की अपील की है। आरोपियों के बारे में किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस से साझा करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *