उत्तराखंड की पहाड़ी में सिलेंडरों से भरा ट्रक बना आग का गोला

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच भदाली गांव के पास रसोई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। डेढ़ घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे, जिससे क्षेत्र में दहशत बनी रही। दमकल कर्मियों ने जान हथेली पर रखकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड की घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों यातायात बंद रहा। इधर, सिलेंडर में हो रहे तेज धमाकों के चलते आसपास के ग्रामीण अपने आवासों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए। तेज धमाकों के कारण कई घरों में खिड़की के शीशे भी चटक गए।
यह घटना करीब तीन बजे की है।

बहादराबाद (हरिद्वार) स्थित इंडेन गैस प्लांट से एक ट्रक सिलेंडरों को लेकर पाबौ गैस एजेंसी के लिए रवाना हुआ। अपराह्न करीब तीन बजे जब ट्रक गुमखाल की ओर जा रहा था, उसी दौरान भदालीखाल से करीब तीन किलोमीटर पहले अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया और टायर में आग लग गई। ट्रक चालक, क्लीनर ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों ने इंजन व चालक केबिन को चपेट में ले लिया। चालक-क्लीनर मौके से भाग गए। इधर, आग की चपेट में आने से तेज धमाकों के साथ सिलेंडर फटने लगे, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।


सूचना पर कोटद्वार से दो दमकल वाहन मौके के लिए रवाना हो गए। साथ ही कोटद्वार व लैंसडौन कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। सिलेंडरों में हो रहे धमाकों के कारण दमकल कर्मी भी मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ट्रक स्वामी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक में 288 सिलेंडर लदे थे। बताया कि घटना की सूचना पर इंडेन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *