आठ सुखोई लड़ाकू विमान एचएएल से खरीदेगी वायुसेना

दिल्ली दिल्ली लाइव राजधानी राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
भारतीय वायु सेना एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड) से 8 सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने पर विचार कर रही है। इनकी कीमत करीब 3 हजार करोड़ रुपए होगी।
सूत्रों ने बताया कि अभी योजना पहले चरण में है। एचएएल को नए विमानों के लिए ऑर्डर देने पर विचार चल रहा है। वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न हादसों में हमारे कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में नए विमानों से उनकी क्षतिपूर्ति की जाएगी। अधिकारी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देकर बताया कि एचएएल ने वायुसेना को 40 विमान बेचने की पेशकश की है। हालांकि, जो विमान खरीदे जाएंगे वे अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे। फिलहाल वायु सेना 8 विमानों के ही ऑर्डर देने की योजना बना रही है। सूत्रों ने बताया कि 2021-22 तक वायुसेना के पास लड़ाकू विमानों के 13.5 स्क्वाड्रन होंगे। इनमें से कुछ को रिजर्व रखा जाएगा। वायुसेना के पास अभी उच्च तकनीक से लैस हैवीवेट लड़ाकू विमानों के 12 स्क्वाड्रन हैं। वायु सेना 272 सुखोई 30 एमकेआई विमान रूस से खरीदने जा रही है। ये कई चरणों में प्राप्त होंगे। ये विमान मिग-21, मिग-27, मिग-23, मिग-29 और जगुआर की जगह लेंगे। सरकार ने वायुसेना में 42 स्क्वाड्रन मंजूर किए हैं। लेकिन, अभी कुल 31 स्क्वाड्रन ही हैं।
वायु सेना में जो 42 स्क्वाड्रन मंजूर किए गए हैं, उनमें 2 राफेल लड़ाकू विमानों के हैं। सरकार की योजना है कि 114 लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल किया जाए, जिससे इनकी कमी पूरी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *