उत्तराखंड के हाथियों ने यूपी में बनाया नया ठिकाना

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वनी। अनीता रावत

उत्तराखंड के हाथियों ने अपना नया ठिकाना यूपी को बनाया है। यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों उत्तराखंड के हाथियों की झुंड दिखाई दे रही है। वन विभाग की मानें तो उत्तराखंड की तरह प्राकृतिक वातावरण मिलने के कारण हाथियों का दुधवा टाइगर रिजर्व भा रहा है।

वैसे तो मानसून सीजन में हर साथ हाथियों की झुंड दूसरे जंगलों तो विचरण करती है। लेकिन कुछ सालों से दुधवा टाइगर रिर्जव को उत्तराखंड के हाथियों ने अपना नया ठिकाना बनाया है। तीन साल में इनकी संख्या 100 से ज्यादा हो गई है। उत्तराखंड के वन विभाग के अनुसार दुधवा के जंगलों में चार दर्जन से ज्यादा उत्तराखंड के हाथी पहुंच गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दुधवा टाइगर रिजर्व में भी उत्तराखंड की तरह नेचुरल जंगल होने के कारण उत्तराखंड से आने वाले हाथियों को यह भा रहा है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2017 की गणना में यूपी में 232 हाथी मिले तो जो अब बढ़कर 352 पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक हाथी दुधवा में 149 मिले हैं, इनमें से ज्यादतर हाथी उत्तराखंड के हैं। इसके अलावा यहां नेपाल से भी हाथी आ रहे हैं। आने वाले हाथी शुक्लाफांटा, बसंता कारीडोर,लालझाडी से आ रहे है। इसके साथ कर्तनिया में छेदीया और खाता से घुस रहे है। किशनपुर सेंचरी से निकलकर हाथी दक्षिण खीरी वन प्रभाग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *