विश्वविद्यालय टॉपर पुष्पांजलि समेत सात छात्राओं को सीएम नीतीश ने किया सम्मानित

आरा गया छपरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राज्य समाचार सासाराम

पटना । राजेन्द्र तिवारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मगध महिला कॉलेज की विश्वविद्यालय टॉपर छात्राओं को शुक्रवार को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी लड़की पैसे की कमी से पढ़ाई नहीं छोड़ सकती। सरकार मेधावी छात्राओं के लिए योजना लेकर आई है।

शुक्रवार को मगध महिला कॉलेज पटना के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बैचलर ऑफ सोशल वर्क में सत्र 2015 18 की विश्वविद्यालय टॉपर पुष्पांजलि कुमारी समेत इस बैच की अन्य टॉपर छात्राओं को मुख्यमंत्री ने 5100 रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को मगध महिला कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी छात्रा यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल लाती है, उसे सम्मनित किया जाएगा।
मगध महिला कॉलेज के एनुअल डे प्रोग्राम में सीएम ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट लड़कियों को बिहार सरकार भी पुरस्कृत करेगी। इस मौके पर सीएम नीतीश ने कार्यक्रम में छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी।
नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में स्टूडेंट लोन के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि पैसे की कमी से बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। इस मौके पर नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को निर्देश दिया कि आप इस संबंध प्रस्ताव बनाएं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा इस कार्यक्रम के लिए यदि फंड की कमी पड़ती है तो सीएम रिलीफ फंड से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन हर हाल में इस योजना को अमलीजामा पहनाएं। सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय की टॉपर लड़कियों को विश्वविद्यालय ने पहले ही गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। और आज बिहार सरकार भी इन लड़कियों को सम्मानित कर रही है।
जिसे देख कर दूसरी लड़कियों को भी टॉप करने की इच्छा प्रबल हो और लड़कियों के मन में शिक्षा का भाव जागृत हो। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा भी मौजूद थे। गौरतलब है कि मगध महिला कॉलेज पटना के विश्वविद्यालय टॉपर छात्राओं को पहले ही विश्वविद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *