उत्तराखंड भाजपा में बगावत के आसार

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल मुख्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत

अल्मोड़ा सीट से टिकट काटे जाने से नाराज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भाजपा में बगावत का बिगुल बजा दिया है। उनके साथ टिकट के एक अन्य दावेदार रहे अल्मोड़ा कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल भी पार्टी के फैसले के खिलाफ मुखर हो गए हैं। दोनों नेताओं की मौजूदगी में समर्थकों की मंगलवार को पांडेखोला में हुई बैठक में दोनों ने पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। साथ ही घोषणा की है कि उन दोनों में से कोई एक इस चुनाव में अल्मोड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। इस बैठक में भाजपा से जुड़े कई लोग मौजूद रहे हैं। आयोजकों की ओर से इस बैठक का फोटो भी सार्वजनिक किया गया है।
डिप्टी स्पीकर चौहान ने इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा आला कमान पर कई आरोप लगाए। विशेष तौर पर चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधा। चौहान ने कहा कि पहाड़ विरोधी लोग आज भारतीय जनता पार्टी चला रहे हैं। गंगा जल बेचने वाले पार्टी के अध्यक्ष बने हुए हैं और टिकटों को लेकर सौदेबाजी चल रही है। चौहान ने कहा कि 2012 में पार्टी प्रत्याशी को हराने वाले को भाजपा ने इस बार टिकट दे दिया गया। इस पर मेरी राय लेने की जरूरत तक नहीं समझी गई। चौहान बोले, मैंने जनता के हित में जिला विकास प्राधिकरण, गैरसैंण कमिश्नरी समेत अन्य जन विरोधी कार्यों का विरोध किया। इस वजह से उन्हें टिकट से वंचित किया गया। इधर, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि जब लोग पार्टी छोड़कर बगावत कर रहे थे, तब हम पार्टी के साथ खड़े थे, लेकिन आज निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि रघुनाथ सिंह चौहान को चुनाव लड़ाएं या वे स्वयं मैदान में उतरेंगे। बताया गया है कि बैठक में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि इस मामले में मीडिया से कुछ जानकारी मिली है। यह पार्टी के अंदर का मामला है, इसे सुलझा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *