भाजपा आईटी विभाग का 11 से 31 मार्च तक सम्मेलन

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। सीमा तिवारी

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन की तरह प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में 11 से 31 मार्च तक भाजपा के आईटी वालंटियर्स के सम्मेलन भी होंगे। हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के करीब पांच हजार साइबर चुनावी लक्ष्य लेकर मौजूद रहेंगे। छह मार्च को सम्मेलनों की तैयारियों के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में आईटी विभाग की बैठक होगी।  भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग की मंगलवार को हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि सोशल मीडिया हमारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम  है। इसके लिए हमारी साइबर टीम प्रभावी और चौकन्नी होनी चाहिए। आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने प्रदेश की आइटी टीम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष निजी एजेंसियों के माध्यम से फर्जी पोस्ट क्रिएट करवा रहा है, लेकिन भाजपा के समर्पित आईटी कार्यकर्ता उनके छद्म युद्ध को तहस-नहस कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता व आईटी विभाग संयोजक संजय राय ने बैठक का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *