भीमताल में पैराग्लाइडिंग का संचालन शुरू

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से अनुमति मिलने के भीमताल में बुधवार से पैराग्लाइडिंग संचालन शुरू हो गया है। फिलहाल दो कंपनियों के फ्लाइंग सेफ्टी का उच्चतम कोर्स (एसआईवी) टेस्ट पास चार पायलटों को ही पैराग्लाइडिंग संचालन की अनुमति दी गयी है। लंबे समय के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह है।


पर्यटन विकास परिषद के अनुसार शुरू में सिर्फ उन्हीं कंपनियों को ग्लाइडिंग की अनुमति मिली है, जिनके पायलट्स ने फ्लाइंग सेफ्टी का उच्चतम कोर्स (एसआईवी) टेस्ट पास कर लिया है। विभाग की औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद भीमताल में ईगल आई एडवेंचर को तीन पायलट्स और हिल फ्लाइट्स को एक पायलट के साथ उड़ान की अनुमति मिली हुई है। एसआईवी फ्लाइंग सेफ्टी एक महत्वपूर्ण कोर्स है। उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से ऐरो स्पोर्ट्स गाइड्लाइन जारी की गयी थी। लंबे समय के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह है। संचालक एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के पूर्व सदस्य नितिन राणा ने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया जा रहा है। इधर साहसिक पर्यटन अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुंडीर ने कहा भीमताल के दो कंपनी के चार पायलटों ने एसआईवी टेस्ट पास कर लिया है। जिन्हें पैराग्लाइडिंग संचालन की अनुमति दी गई है। अन्य कंपनी के पायलटों के एसआईवी टेस्ट पास करते ही उन्हें भी अनुमति प्रदान कर की जाएगी। जल्द भीमताल की सभी पैराग्लाइडिंग कंपनी चालू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *