सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है : राजनाथ

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश नोएडा मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। नीलू सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश में सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है और आतंकवादियों को सख्त जवाब दिया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा, आप देख सकते हैं कि आतंकवादियों को खत्म करने में किस तरह से सफलता मिल रही है। घाटी में सेना आतंकवादियों को मारकर ही रहेगी। द्वारका में साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन (सीवाईपीएडी) केंद्र और नेशनल साइबर फोरेंसिक लैब (एनसीएफएल) का उद्घाटन करने के बाद सिंह ने साइबर अपराध को पूरी तरह डिजिटल भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस एनसीएफएल में सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगी,जिसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के तहत गठित किया गया है। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी मौजूद थे।
वहीं, बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक एके शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत की हिफाजत के लिए हमेशा तत्पर सुरक्षा बल देश विरोधी ताकतों को उचित जवाब देंगे। शर्मा ने कहा कि भारत में या भारत के बाहर आतंकवादियों द्वारा जब भी किसी घटना को अंजाम दिया जाता है, तो सरकार और सुरक्षा बल इसका उचित जवाब देने को हमेशा पूरी तरह तैयार हैं। आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। बीएसएफ के आला अधिकारी ने कहा, देशविरोधी ताकतों के खिलाफ एक नया तरीका इस्तेमाल किया गया है, तो इससे निपटने के लिए नई सोच के साथ पुख्ता तैयारी भी हो रही है। ताकि ऐसी घटना (पुलवामा आतंकी हमला) दोबारा न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *